योग दिवस पर शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रम
श्रीनगर। नगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित हुए। केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में साप्ताहिक योग कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों शिक्षकों एवं कार्मिकों ने योगाभ्यास किया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष भट्ट व योग प्रशिक्षक प्रदीप रावल ने छात्रों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया। एंजेल्स हेवन स्कूल में अध्यापकों छात्रों द्वारा सूर्यनमस्कार,भ्रामरी, कपालभाती, अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास किया गया। मुख्यध्यापिका विभा भट्ट ने योग द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने और प्रतिदिन योग को जीवन मे अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आरपी भट्ट, गायत्री नीना नम्बियर और बिमला नेगी उपस्थित रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में योग दिवस के दिन स्थानीय लोगों और स्कूल के बच्चों, शिक्षकों ने योग आसन किये। योग शिक्षक आशुतोष ने साधकों को योग आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया। वही योगाचार्य रामकृष्ण रतूड़ी द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम श्रीकोट में योग की महत्ता की जानकारी के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए अनेक आसन, प्राणायाम, तथा मुद्राओं की जानकारी दी गई। योगाचार्य गणेश भट्ट द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को योगासन कराए गए।