स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण
श्रीनगर। गढ़वाल क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस चिकित्सालय श्रीकोट में एमआरआई की सुविधा शुरू कर दी गई है। एमआरआई की जरूरत पड़ने पर अब लोगों को ऋषिकेश और देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 12.53 करोड़ रुपए की लागत की एमआरआई मशीन का सोमवार को बेस चिकित्सालय श्रीकोट में लोकार्पण किया।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी समय से एमआरआई मशीन की मांग कर रहे थे। जिसके लिए काफी प्रयास किए गए। अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ कर दिया गया है। मरीजों को अब एमआरआई के लिए ऋषिकेश या देहरादून रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को सही समय पर सभी प्रकार के उपचार यही मिल सके इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से यहां एमआरआई की सुविधा शुरू हुई है। इसका लाभ न केवल श्रीनगर की जनता को मिलेगा बल्कि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी आदि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले सभी मरीजों को मिलेगा। मेडिकल कॉलेज की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति गैरोला ने बताया कि अस्पताल में अब ब्रेन एमआरआई, स्पाइन एमआरआई सहित सभी प्रकार की एमआरआई जाचों की सुविधा मिलेगी। कई बार नए जन्मे बच्चों को एमआरआई की जरूरत होती है उनके लिए यह बहुत लाभदायक होगा। इस अवसर पर देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।