पेपर लीक प्रकरण के बाद दोबारा आयोजित हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा
गढ़वाल। पेपर लीक प्रकरण के बाद निरस्त हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा रविवार 9 जुलाई को पुनः संपन्न हुई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने भरोसा जताया कि इस बार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी इस परीक्षा में नहीं होगी और उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी।
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के अंतर्गत पूछे गए कुछ सवाल घुमावदार रखे गए थे। परीक्षा में श्रीनगर नगर निगम से संबंधित एक प्रश्न भी रखा गया था। बिल्कुल नया प्रश्न होने के कारण कुछ छात्र इसका जवाब देने में असमंजस की स्थिति में रहे। वहीं अपडेटेड छात्रों को इसका जवाब देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। गढ़वाली कुमाऊनी लोकोक्तियों से संबंधित कुछ प्रश्न भी रखे गए थे।
परीक्षा देने आई मोनिका गरिमा एवं महिमा ने बताया की रीजनिंग एवं सामान्य हिंदी के प्रश्न लगभग पैटर्न के अनुसार पूछे गए थे। सामान्य अध्ययन के कुछ प्रश्न अपेक्षाकृत कुछ कठिन लगे।
आपको बता दें कि लगभग 916 पदों के लिए समूह ग की स्नातक स्तरीय यह परीक्षा पूर्व में 5 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी। 7 अप्रैल को परीक्षाफल घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी आयोग द्वारा कर दिया गया था। लेकिन पेपर लीक प्रकरण के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर नए सिरे से 9 जुलाई को दोबारा आयोजित किया गया। हालांकि खराब मौसम के चलते कई परीक्षा केंद्रों में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।