गढ़वाल। खराब मौसम और मौसम विभाग की चेतावनी के चलते पौड़ी जिले के स्कूलों में भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है। देहरादून, उत्तरकाशी सहित कई जिलों में खराब मौसम के कारण स्कूलों में भी जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया। गढ़वाल की अपर जिलाधिकारी इला गिरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जनपद में भारी बरसात बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। जिस कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से 10 जुलाई को जनपद पौड़ी के समस्त शासकीय अर्द्ध शासकीय व निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।