पालिकाध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
गढ़वाल। नगरपालिका देवप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत सौड़ में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है। ग्रामीणों ने जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी से मुलाकात कर सौड़ से शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम डॉ. आशीष चौहान से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि नगरपालिका के धनेश्वर वार्ड में रातों-रात अवैध रूप से शराब की दुकान खोल दी गई। जबकि देवप्रयाग में पहले से ही शराब की दुकान संचालित हो रही है। पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र की महिलाएं बेहद आक्रोशित हैं। धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण देवप्रयाग के अंतर्गत अंतर्गत जगह-जगह शराब की दुकानें न खोली जाएं। उन्होंने सौड़ में शराब की दुकान हटाए जाने को लेकर डीएम से कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।