• Sun. Dec 10th, 2023

करंट हादसे के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

ByPrime news

Jul 19, 2023

गढ़वाल। चमोली में नमामि गंगे के अंतर्गत बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से हुए दर्दनाक हादसे की भाकपा (माले) ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि करंट की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोगों के हताहत और घायल होने की घटना बेहद हृदयविदारक है। उन्होंने राज्य सरकार से मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि व एक मृतक आश्रित को स्थाई सरकारी नौकरी एवं घायलों के उपचार का समस्त खर्चा वहन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्लांट में दो बार करंट फैलने की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नदी किनारे बने इन सीवर प्लांट में किसी भी तरह के सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनसे समस्त मुआवजा राशि वसूली जानी चाहिए।
वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी यह कैसे हुआ क्यों हुआ यह पता करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से पुल टूट रहे हैं और इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं। जो जो संपत्तियां अतीत में बनी है इनके रखरखाव का बंदोबस्त सरकार को करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.