भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
गढ़वाल। सेना में नौकरी की चाह रखने वाले हजारों युवाओं के लिए काम की खबर है। जनपद में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल के गबर सिंह कैंप कोटद्वार में आगामी 1 से 10 सितंबर को अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने भर्ती रैली को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से संपादित किये जाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीएम ने पुलिस विभाग को भर्ती अवधि के दौरान भर्ती स्थल पर शांति एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने व आपातकालीन परिस्थियों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर या दूसरे व्यक्तियों के नाम पर भर्ती होने आये अभ्यर्थियों के विरूद्व कार्यवाही करने तथा अन्य अवैधानिक कार्यों के बचाव हेतु समुचित व्यवस्था, प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था, दलालों आदि से बचाव, हंगामा, उपद्रव करने वालों के विरूद्व उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही अभ्यर्थियों में किसी प्रकार का विरोध आदि होने की स्थिति के दृष्टिगत पुलिस बल/एल0आई0यू0 की तैनाती करने के साथ राजनैतिक व्यक्तियों के भर्ती स्थल पर जाने से रोक लगाये जाने के लिए समुचित करवाई संपादित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार, लैंसडाउन, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, टैंट, पेयजल, बिजली, मोबाइल, टॉयलेट आदि की व्यवस्था पूर्ण किये जाने व उपजिलाधिकारी कोटद्वार व लैंसडाउन को सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए भर्ती आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए इसका ब्यौरा 7 दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा भर्ती स्थल पर वर्षा ऋतु के दृष्टिगत बचाव के लिए स्टेजिंग एरिया में वाटरप्रुफ टैंट, लाईटिंग आदि की व्यवस्था भी पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग खंड कोटद्वार व अधि0 अभि0 निर्माण खंड दुगड्डा को भर्ती स्थल पर 24 घंटे विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के शैक्षिक आदि अभिलेखों की जांच हेतु शिक्षकों की तैनाती करें। महाप्रबंधक रोडवेज कोटद्वार, सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी व कोटद्वार को भर्ती रैली के दौरान अन्य जनपदों से आने वाले अभ्यार्थियों हेतु संबंधित जनपदों से जनपद गढ़वाल के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहनों का संचालन सुनिश्चित करवाने को कहा। साथ ही भर्ती स्थल पर प्रवेश एवं निकासी के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही भर्ती स्थल पर अभ्यार्थियों को लाने एवं ले जाने के लिए छोटे वाहनों की भी व्यवस्था करने को कहा। कहा कि निर्धारित दर से अधिक किराया लिये जाने पर संबंधित वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार को भर्ती स्थल एवं रेस प्रतीक्षा क्षेत्र व चिकित्सा शिविर के समीप प्रतिदिन पानी के टैंकर स्थापित करने के निर्देश दिये। वहीं नगर आयुक्त कोटद्वार, उपजिलाधिकारी कोटद्वार, पुलिस क्षेत्राधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी को सेना भर्ती के दृष्टिगत भर्ती स्थल के निकट होटल, ढाबों, धर्मशालाओं में निर्धारित दरों पर ही खाद्यान सामाग्री एंव आवास व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि होटल, ढाबों सहित अन्य में रेट लिस्ट चस्पा करना सुनिश्चित करें।