गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण की जानकारी का मैसेज अब मोबाइल पर होगा प्राप्त
गढ़वाल। गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण की जानकारी और टीकाकरण की तारीख का मैसेज अब मोबाइल पर प्राप्त होगा। जनपद के जिला चिकित्सालय पौड़ी में बुधवार को यू-विन (U Win) पोर्टल पर ऑनलाइन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यू-विन प्लेटफार्म में ऑनलाइन टीकाकरण से जहाँ स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए व्यक्तिगत ट्रैकिंग, आगामी खुराक के लिए रिमाइंडर व ड्रॉपआउट के फॉलोअप के लिए डिजिटल पंजीकरण किया जा सकेगा। वहीं फिजिकल रिकॉर्ड रखने की परेशानी को दूर करेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार ने यू-विन पोर्टल पर ऑनलाइन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सुविधा के शुरु होने से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का टीकाकरण निश्चित समय एवं आसानी से हो सकेगा।
टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन होने से आगामी टीकाकरण की जानकारी और टीकाकरण से छूट चुके बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण और टीकाकरण हेतु व्यक्तिगत ट्रेकिंग आसानी से की जा सकेगी। इसके साथ ही यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण से लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर टीकाकरण करवा सकते हैं। टीकाकरण पूर्ण होने पर लाभार्थी को डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, सुशील कुमार, शशिकांत तिवारी, नरेन्द्र सिंह, निधि भण्डारी एवं आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहे।