बड़ी संख्या में लगाये पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
श्रीनगर। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए श्रीनगर के युवाओं ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये जा रहे चित्रा गार्डन में मानव धर्म के प्रणेता प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री भोले महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर बंजर पड़ी भूमि पर बड़ी संख्या में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. विजयकांत पुरोहित की देखरेख में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ लोकेश सलूजा एवं रेडियोलॉजिस्ट डॉ रचित गर्ग ने भी युवाओं के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. सलूजा ने कहा कि धरती पर जीवन का आधार वृक्ष हैं अगर वृक्ष रहेंगे तो कल रहेगा इसलिए आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा। डा. रचित गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है। डा. कपिल पंवार ने कहा कि जन्म उत्सवों सहित सभी तीज त्योहारों पर सभी को वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली, छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल, रोबिन मियां, आशुतोष नेगी, आदि मौजूद रहे।