राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था कार्यक्रम का उद्घाटन
श्रीनगर। अंतराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव उत्कर्ष और ‘उन्मेष 2023’ में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रो. मंजुला राणा द्वारा साहित्यिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उन्होंने अपनी कहानी ‘बड़ी बेटी‘ का वाचन किया। इस कहानी को सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक भावुक हो गए।
कला और साहित्य को समर्पित इस उत्सव का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने तीन अगस्त को रविन्द्र भवन, भोपाल में किया। 3 से 6 अगस्त तक आयोजित ‘उत्कर्ष उत्सव’ में देश-विदेश के अलग-अलग भाषा के सैकड़ों साहित्यकारों ने भाग लिया। साहित्य अकादमी की वरिष्ठ सदस्य गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मंजुला राणा की कहानी ‘बड़ी बेटी’ को साहित्यकारों और श्रोताओं ने विशेष रूप से सराहा। प्रो. राणा ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि कहा कि ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ 2023 समारोह का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संगीत नाटक एवं साहित्य अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया। जिसमें लेखकों को अपनी बात अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखने और दुनिया के अलग-अलग देशों के लेखकों के साथ संवाद करने का अवसर मिला। गौरतलब है कि इस वर्ष मध्यमप्रदेश में चलने वाला यह उत्सव पिछले वर्ष शिमला में आयोजित हुआ था। इन समारोह के कार्यक्रमों के अंतर्गत बहुभाषी कविता पाठ, लेखन पाठ, आदिवासी कवि सम्मेलन, साहित्य के विषयों पर परिचर्चा, आजादी का अमृत महोत्सव पर कविता पाठ और साहित्य के उत्थान जैसे विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श हुआ तथा कार्यक्रम में भारत समेत एक दर्जन से अधिक देशों के 575 से ज्यादा लेखकों ने भाग लिया।