निचले क्षेत्रों में घुसने लगा नदी का पानी
बढ़ते जलस्तर ने लोगों की बढ़ाई चिंता
श्रीनगर। लगातार हो रही भारी बरसात से श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जिससे आज तड़के अलकनंदा नदी से सटे श्रीनगर के निचले क्षेत्रों में पानी का भराव होने से स्थानीय निवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अलकनंदा नदी ने खतरे के निशान 536.00M को पार करते हुए 536.08M तक पहुँच गई है। हालांकि इस संबंध में डैम कंट्रोल रूम द्वारा रुद्रप्रयाग सहित ऊपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से नदी के जलस्तर बढ़ने को लेकर प्रशासन को सूचना दी गई थी। स्थानीय निवासी सोमवार सुबह अलकनंदा नदी के रौद्र रूप को देख भयभीत नजर आए। श्रीनगर की पूर्व सभासद विजयलक्ष्मी रतूड़ी ने बताया कि भक्तियाना में पुराने राशन गोदाम तक नदी का पानी आ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कहीं 2013 की आपदा जैसी स्थिति पुनः न हो जाए। नदी का जलस्तर बढ़ने से शारदानाथ घाट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं कुछ लोगों ने नदी में बड़े-बड़े कंटेनर, ड्रम आदि बहते देखे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।