छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर गढ़वाल में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। छठवीं कक्षा की श्रेयांशी ने अपने भाषण में देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक उन्नत भारत की तस्वीर सबके सम्मुख रखी। कशिश, अंशुल, आराध्य, बलविंदर आदि ने अपने आकर्षक योगाभ्यासों से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। विद्यालय के प्राचार्य आनंद प्रकाश सेमवाल ने सभी छात्र छात्राओं को देश के विकास में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य मनीष भट्ट, विजय प्रकाश, सावित्री रावत, जगत बर्थवाल, अतुल, कुमुद श्रेया नेगी, पूनम, सुनीता आदि शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।