क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
एचएनबी के बिडला परिसर से की बीएससी व एमएससी की पढाई
इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत पीएचडी के लिए हुआ था चयन
श्रीनगर। कीर्तिनगर विकासखंड के सौड़ू गांव के रहने वाले डॉ. अजय शंकर बंगवाल का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।
हिंसरियाखाल क्षेत्र के सौड़ू गांव निवासी अजय शंकर बंगवाल बचपन से ही होनहार एवं मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने उत्तरकाशी जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ से उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में पांचवा स्थान प्राप्त कर अजय ने अपनी प्रतिभा को उजागर किया। इसके बाद अजय ने बीएससी व एमएससी की पढ़ाई हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर से पूर्ण की। जिसके बाद इस होनहार छात्र का चयन इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए हो गया। इसी स्कॉलरशिप के अंतर्गत अजय का चयन पीएचडी हेतु आईआईटी बनारस के लिए हुआ। इसके बाद अजय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत हो गए। आईआईटी बनारस से भौतिक विज्ञान में पीएचडी पूर्ण करने के पश्चात डॉ. अजय का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ। इनके पिता नत्थीराम बंगवाल सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं, इनकी मां भी अध्यापिका हैं। उनके पिता ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर अजय ने यह मुकाम पाया है। अजय के चाचा महेंद्र दत्त बंगवाल ने बताया कि अजय बचपन से ही प्रतिभावान छात्र है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासी आसाराम बंगवाल, डॉ.श्रीकृष्ण उनियाल, मनोज उनियाल, बद्री प्रसाद सेमवाल आदि ने खुशी जाहिर की।