फेक न्यूज़ को शेयर करने से बचने की दी सलाह,
‘पेरेंट्स एस पार्टनर इन एजुकेशन’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी जा रही है विभिन्न जानकारियां
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर गढ़वाल में ‘पेरेंट्स एस पार्टनर इन एजुकेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत छात्र-छात्राओं के माता- पिता को विद्यालय में कुछ ज्ञानप्रद सीख देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को कक्षा पांचवी की छात्रा ब्राह्मी उनियाल के पिता पत्रकार मनोज उनियाल छात्र छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों को समाचार पत्र पढ़ने के फायदे सहित मीडिया के बारे में अनेकों रोचक जानकारियों से अवगत कराया।
पॉजिटिव न्यूज़, नेगेटिव न्यूज़ सहित फेक न्यूज़ के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ की पहचान कर उसे शेयर करने से बचना चाहिए। फेक न्यूज़ शेयर करने से समाज को कई नुकसान होते हैं और इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। उन्होंने एक अच्छा न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल, भाषा पर पकड़ सहित कई जानकारियां दीं।
प्रिंट मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने समाचार पत्रों के मुख्य विभागों और समाचार पत्र में छात्रों के लिए की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की छात्रों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। रोजाना समाचार पत्र पढ़ने से जहां अपडेट रहा जा सकता है और कई ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मोबाइल आदि में व्यस्त रहने से याद रखने की क्षमता प्रभावित हो गई है। रोजाना लेखन करने से हमारी याद रखने की क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय प्रकाश ने कहा कि शिक्षा में भागीदार के रूप में शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता का अहम योगदान होता है। बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलता रहे, इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. अतुल जेम्स सिंह, सावित्री रावत, श्रेया नेगी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।