छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से बनाई सुंदर राखियां
श्रीनगर। एंजेल्स हेवन स्कूल खंदुखाल में रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने पुरानी चीजों का पुनः इस्तेमाल कर सुन्दर राखियाँ बनाई और भाइयों की कलाई पर प्यार का रक्षा सूत्र बाँध कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को सुंदर एवं ज्ञानवर्धक बनाते हुए कहानी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें अपनी-अपनी कक्षा का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी ने राखी के त्योहार से संबंधित कहानी सुनाई। कक्षा सीनियर के.जी. के आरुष और सौम्या की कहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं के राजी व अवनी को दूसरा तथा कक्षा तृतीय की काव्या और अनन्या को तृतीय स्थान मिला।
विद्यालय की अध्यापिका शशि कला ने राखी के त्योहार का मह्त्व समझाते हुए इसकी पौराणिक कहानी बच्चों को सुनाई। स्कूल की मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आर.पी. भट्ट, स्कूल की गाइड गायत्री, शिक्षक विवेक,शशि कला , ज्योति तथा माधवी आदि उपस्थित रहे।