बेस्ट गेंदबाज व वुमेन आफ द सीरीज चुनी गई आंचल

नेहा को मिला बेस्ट बल्लेबाज का खिताब

तीन दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लाक के ग्राम रानीहाट में जगतविहर खेल मैदान में पंडित स्व. जगतराम गौड़ की पुण्य तिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज धद्दीघंडियाल के नाम रही। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई धद्दीघंडियाल की टीम ने 102 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए राबाइंका मलेथा की टीम मात्र 59 रन ही बना सकी। धद्दी की टीम ने 43 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इसस पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भरद्वाज, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने किया। इस मौके पर दीप्ति रावत ने कहा कि बालिका के लिए जो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वह सरहानीय प्रयास है। कहा कि बालिकाओं को इस प्रकार के मंच मिलने से यह बालिकाएं भविष्य में जरूर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक में उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगी।विधायक विनोद कंडारी ने अगले वर्ष से क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार और उप-विजेता की टीम को 11 हजार का इनाम देने की घोषणा की। कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत देवप्रयाग के होनहार छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रक्षा मंत्री राजनाथ जी से मिलाएंगे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये पहले सेमीफाइनल में राइंका धद्दीघंडियाल की टीम ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। जबकि राबाइंका मलेथा ने सेंट थेरेसास कान्वेन्ट को 9 विकेट से पराजित किया। प्रतियोगिता में धद्दी घंडियाल की आंचल बेस्ट गेंदबाज और वुमेन आफ द सीरीज रही। वहीं नेहा ने बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। मंच का संचालन रवि मलवाल, दिलवर सिंह रावत, खेल प्रबंधक मंगत मठियाल ने किया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. वाईपी रैवानी, डा. मीना सेमवाल, डा. श्रीकृष्ण उनियाल, डा. सुधीर जोशी, अंकुर रावत, जीतेंद्र धिरवांण, दिनेश असवाल, दम्यंती पंत, प्रमोद बमराडा, नवलकिशोर जोशी, धनेश उनियाल, डा. वरुण, शशि नौटियाल, ओम प्रकाश गौड़, अवधेश गौड़, सृष्टि गौड़, सुबोधनी गौड़, देवेंद्र गौड़, अक्षित मलवाल, जतीन तिवाड़ी सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.