चंदन के पेड़ की चोरी बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी
श्रीनगर। श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट से चोरी का एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहाँ एडिशनल एसपी के घर से गुरुवार रात चोरों ने दो चंदन के पेड़ चोरी कर दिए। चंदन के पेड़ चोरी किए जाने की सूचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। चोरी की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम अपने-अपने स्तर से खोजबीन में जुटी है।
गढ़वाल में शायद चंदन के पेड़ों की चोरी के बारे में आज तक किसी ने नहीं सुना होगा। लेकिन गुरुवार रात्रि को शातिर चोरों ने श्रीकोट स्थित पूर्व वन क्षेत्राधिकारी दर्शन लाल के आंगन से लाखों रुपए के चंदन के दो बड़े पेड़ काट डाले और घर पर रह रहे किराएदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उनके पुत्र प्रकाश चंद्र पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी हैं। किराएदार मनोज कुमार ने बताया कि सुबह उठने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसी मकान में रह रहे पेट्रोल पंप के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि सुबह ड्यूटी के लिए तैयार होने के के बाद उन्हें चंदन के पेड़ चोरी होने के बारे में पता चला। इसके बाद मकान मालिकों को चोरी होने की सूचना से अवगत कराया गया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पंकज कुमार की तहरीर के आधार पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। तत्काल थाना श्रीनगर पर मु0 अ0 सं0 55/ 2023 धारा 26भारतीय वन अधिनियम व 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप- निरीक्षक लक्षमण सिंह कुँवर के सुपुर्द की गई है। मामले की सघनता से जांच की जा रही है।