गौ सेवा संवर्धन समिति की सराहनीय पहल
समिति के सदस्य करते हैं गोवंश की निस्वार्थ भाव से सेवा
श्रीनगर। गौ सेवा संवर्धन समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ ग्रास भंडारे का आयोजन किया गया। गत वर्ष की भांति समिति की ओर से जन्माष्टमी के अवसर पर बेसहारा घूम रही गायों को गुड़,आटा, फल आदि खिलाए गए। गोला बाजार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नुपुर वर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी व नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक शशि पंवार ने किया। उन्होंने गौ सेवा संवर्धन समिति द्वारा बेसहारा गायों की जा रही सेवा एवं अन्य कार्यों की सराहना की। इस मौके पर समिति की ओर से एसडीएम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
समिति द्वारा श्रीनगर के मुख्य मार्गो से होकर श्रीकोट व उफल्डा से लेकर आंचल डेरी तक बेसहारा घूम रही गायों को गुड़, चोकर, चावल का पिंडा, फल इत्यादि खिलाए गए। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने गोवंश की सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहने का संकल्प दोहराया। आपको बता दें कि इस समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से गोवंश की सेवा में जुटे रहते हैं। दिन हो या रात सूचना मिलने पर चोटिल गायों की मदद के लिए समिति से जुड़े सदस्य तुरंत पहुंचते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, सचिव हिमांशु बहुगुणा, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश नौटियाल मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल, संरक्षक अनूप घिल्डियाल दिनेश घिल्डियाल, मुकेश कुकरेती, गणेश प्रसाद, अर्जित, हिमांशु, पूजा, स्कंद, खुशबू, सूरज, आंचल, प्रकाश, शुभम, अभिराज आदि मौजूद रहे।