जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में ग्लोबल इकॉनमी की दूसरी सबसे बड़ी भाषा मन्दारिन (चाइनीज) सिखाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

युवाओं के लिए खुलेंगे नये रोजगार के द्वार

जिला प्रशासन गढ़वाल की अनूठी पहल

गढ़वाल। जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के तहत जनपद के स्कूलों में ग्लोबल इकोनामी की दूसरी सबसे बड़ी भाषा चाइनीज (मन्दारिन) सिखाए जाने को लेकर डाइट पौड़ी में नवाचारी कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के द्वारा जनपद के 10 इंटर कॉलेजो के कक्षा 11 के 100 बच्चों तथा 10 शिक्षकों को चाइनीज भाषा सिखाई जाएगी।
जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में डीएम डॉ आशीष चौहान ने इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्लोबल इकॉनमी में चाइनीज भाषा (मंदारिन) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु यह पहल की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल ने भी बतौर विशिष्ट मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के सहयोग से गतिमान किया जा रहा है। अब समय आ गया है बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने के अतिरिक्त इस व्यवसाय में आना चाहिए। इसमें शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल मार्केट से लेकर के बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें चाइनीज भाषा का अपना प्रमुख स्थान है, हम चाहते हैं कि हमारे छात्र स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विदेशी भाषा का भी अध्ययन करें जिससे वह भावी जीवन में इसका भरपूर लाभ ले सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ल्ड इकॉनमी में वर्तमान में मंडारिन(चाइनीज) भाषा दूसरा स्थान रखती है। इससे भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण , उत्तराखंड की निदेशक वंदना गरब्याल ने दून विश्वविद्यालय एवं जिलाधिकारी गढ़वाल को धन्यवाद कर कहा कि, कार्यक्रम जनपद पौड़ी तक ही सीमित न रहे अपितु उत्तराखंड के समस्त जनपदों में विदेशी भाषा शिक्षण के प्रयास किए जाएंगे। डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार जताया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। चाइनीज भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शांक्य चन्द्र ने चाइनीज भाषा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को वेबीनार के माध्यम से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच में रखा। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़,डॉ.धनेंद्र लिंगवाल, डॉ. अरविंद, शालिनी भट्ट, शिवानी रावत, जगमोहन कठैत, विनय प्रसाद किमोठी, रेणु, अनुज मैठाणी, डॉ. प्रमोद कुमार नौटियाल, गिरीश चंद्र पुरोहित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.