गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बरसात के कारण जनपद उधम सिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान देहरादून द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो में 11 सितंबर को एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
भारत मौसम विज्ञान द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार जनपद में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व गर्जन के साथ तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई है।