रेनबो पब्लिक स्कूल मैं धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस
श्रीनगर। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को राजभाषा हिंदी के इतिहास और महत्व की जानकारी दी गई।
हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसके पहले वर्ग में आठवीं कक्षा की दीपिका गोदियाल प्रथम, अनामिका सेमवाल द्वितीय व श्रेया नेगी तृतीय स्थान प्राप्त पर रहीं। कक्षा नौवीं से दसवीं तक के आयु वर्ग में तरुण बिष्ट प्रथम, ईसान बेंजवाल, द्वितीय शगुन वर्धन और खुशी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का तीसरा वर्ग 11वीं से 12वीं कक्षा तक का था। जिसमें स्नेहा सेमवाल प्रथम, विवेक सिंह द्वितीय, शशांक शेखर और रिया कैंतुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के सहायक प्रबंधक रिद्धि’स उनियाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।