नई पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के साथ बताया छलावा
लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
श्रीनगर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में भारत रथ यात्रा शुक्रवार को श्रीनगर पहुंची। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) का पुरजोर विरोध करते नई पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के साथ छलावा बताया। सभी ने एक सुर में लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल के जाने की मांग की।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की भारत रथ यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एआईपीटीएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र डबास ने कहा कि कर्मचारियों को वर्षों से सेवा देने के उपरांत ओपीएस से वंचित कर दिया गया है, वही विधायक व सांसद 5 वर्षों के बाद ओपीएस का लाभ लेते हैं।
सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। एआईपीटीएफ के दिल्ली स्टेट सचिव दीपक पंत ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित में शीघ्र पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी जिला अध्यक्ष मनोज जुगराण ने सरकार से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सभी कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। अन्य वक्ताओं ने कहा यदि कर्मचारियों की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो इसका असर आगामी लोक सभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। संचालन जिला मंत्री मनीष राणा व संयुक्त मंत्री संजय कठैत ने किया। इस दौरान रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, कार्यक्रम संयोजक रेखा नेगी सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।