नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप
जिस मोहल्ले में मिले डेंगू वहां कंटेंटमेंट जोन बनाना करें सुनिश्चित: डीएम
गढ़वाल। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप थमता नहीं दिखाई दे रहा है। डेंगू का डंक लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को श्रीनगर क्षेत्र में 17 एवं कोटद्वार क्षेत्र में 19 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
डेंगू की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्त नगर निकायों को नियमित रूप से गली-मोहल्लों में फॉगिंग करने के साथ ही जगह-जगह जमा पानी को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी वह कर्मचारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने समस्त विभागों को भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी गली-मोहल्ला में डेंगू की पुष्टि होती है, उस स्थान को कन्टेनमेंट जोन बनाना सुनिश्चित किया जाए।
कई लोगों में डेंगू जैसे लक्षण लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव
गढ़वाल। वर्तमान में जनपद में डेंगू के 147 केस सक्रिय हैं। अभी तक कुल 586 डेंगू के केस सामने आये हैं, जिनमें 438 स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं कुछ ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिसमें डेंगू के पूरे लक्षण हैं लेकिन रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव नहीं आ रहा है। मरीजों में लगातार प्लेटलेट्स गिर रही हैं। तेज बुखार के साथ हाथ पैरों में असहनीय दर्द हो रहा है। इस स्थिति में भी चिकित्सकों द्वारा ऐसे मरीजों को डेंगू से बचाव का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि डेंगू जैसे लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह पर ही दवाइयों का सेवन करें।