सीटीसी एसएसबी में छात्र-छात्राओं को शहीदों की शहादत के बारे में दी गई जानकारी
‘कचरा डॉन’ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में जिला प्रशासन ने एनजीओ स्पेस सोसाइटी के सहयोग से स्वच्छता एवं नशे की लत पर आधारित दो नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया। शुक्रवार को ‘नशे की लत मौत का खत’ नाटक का मंचन कर युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के सेवन के कारण उनके जीवन में पड़ रहे विपरीत प्रभावों के बारे में बताया गया। नाटक के माध्यम से छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
दूसरे नाटक ‘कचरा डॉन’ के माध्यम से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अपनाने की अपील करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वन किया। अन्य कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को एसडीएम नूपुर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों को सीटीसी में शिलाफल्कम के अवलोकन हेतु ले जाया गया। छात्रों को शहीदों के अंकित नाम दिखाए गए और उनकी शहादत के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य कृति सक्सेना, आनंद प्रकाश सेमवाल, जितेंद्र त्यागी, श्रेया नेगी, सोमी देवी, प्रदीप रावल, प्रियंका असवाल आदि मौजूद रहे।