शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित शहर के लोगों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर बापूजी को अर्पित की श्रद्धांजलि
श्रीनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले रविवार को संपूर्ण शहर सहित नजदीकी इलाकों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी शिक्षण एवं गैर शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर 2 घंटे श्रमदान किया गया। वहीं अपने अपने नजदीकी क्षेत्र में लोगों ने स्वच्छता के लिए 2 घंटे श्रमदान कर बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने 2 घंटे श्रमदान किया। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में प्राचार्य कृति सक्सेना के निर्देशन में शिक्षकों एवं छात्रों ने विद्यालय परिसर सहित आसपास के इलाकों में 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एनएसएस प्रभारी डॉ. सरिता उनियाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर बापूजी को स्वच्छांजलि दी गई। वहीं
राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर में प्रवक्ता जसवंत लाल के निर्देशन में आसपास के इलाकों में ग्रामीणों संग स्वच्छता अभियान चलाया गया।
धारी देवी मन्दिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीनगर। जिला प्रशासन पौड़ी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पेयजल निगम श्रीनगर की तीनों शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धारी देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। धारी देवी मंदिर के पैदल मार्ग में करीब दो कुंतल कचरा एकत्र कर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में परियोजना प्रबंधक इं.रविंद्र सिंह, सहायक अभियंता जगदीश सिंह, अजय कुमार, लेखाकार शेखर जोशी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।