गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर निगम ने किया सम्मानित
श्रीनगर। देश विदेश में पावरलिफ्टिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले श्रीनगर शहर की शान आर्यन कंडारी और आकृति कंडारी का नगर निगम द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया गया।
व्यापार सभा प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी के पुत्र आर्यन कंडारी व पुत्री आकृति कंडारी ने पॉवरलिफ्टिंग में स्टेट, नेशनल और एशियाई चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर निगम आयुक्त नुपूर वर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का सम्मान करना चाहिए ताकि इससे अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा लें सकें। आर्यन और आकृति ने महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर सम्मान मिलने पर नगर निगम का आभार प्रकट करते हुए खुशी व्यक्त की। इस मौके पर उनके पिता वासुदेव कंडारी, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारियों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ओलंपिक में गोल्ड जितना है आर्यन का सपना
ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाना आर्यन का सपना है। आर्यन ने 12 साल की उम्र से ही वेट ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर पूर्व में किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित पावरलिफ्टिंग की एशियाई चैंपियनशिप में वह गोल्ड जीत चुके हैं। वह मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बामसू गांव के रहने वाले हैं। उनकी मां सुधा देवी ग्राम प्रधान हैं।