नवनियुक्त कोतवाल विनोद गुसांई
ने किया कोतवाली श्रीनगर का पदभार ग्रहण
श्रीनगर। कोतवाली श्रीनगर के नवनियुक्त कोतवाल विनोद सिंह गुसांई ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
लक्ष्मण झूला थाने से स्थानांतरण के बाद श्रीनगर कोतवाली का विधिवत पदभार लेने के पश्चात कोतवाल विनोद गुसांई मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति सिस्टम के लिए जरूरी है। सहयोगात्मक रवैये के साथ छात्र नेता छात्र हितों के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए आम लोगों से सहयोग चाहुँगा। ऐसे युवाओं के बारे में पुलिस को सूचना दें, नशे के दलदल में फंसे युवाओं के लिए काउंसलिंग आदि के माध्यम से उन्हें सुधारने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। कुछ लोगों ने सड़क को ही पार्किंग बना दिया है। सामुहिक जिम्मेदारी के साथ नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा।
साइबर क्राइम का शिकार होने से बचें
कोतवाल विनोद गुसांई ने लोगों से साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की। कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ लेनदेन में सावधानी बरतें। साइबर अपराधी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संबंधी व परिचित बनकर पैसों की डिमांड करते हैं। इससे हमेशा बचना चाहिए। साइबर क्राइम के बारे में सबको अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के प्रयास करने होंगे, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
शिकायत पर होगी तत्काल कार्यवाही
उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति आम जन में विश्वास बढाकर मित्र पुलिस की भावना को और प्रबल किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखने को कहा। उन्होंने अपनी शिकायत को लेकर कोतवाली आने वाले व आकस्मिक नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं के उचित समाधान की बात कही।