टिहरी जिले के चंबा कखवाड़ी गाँव के रहने वाले हैं मनीष
पिता एसआई रणवीर चंद्र रमोला हैं श्रीनगर में बाजार चौकी इंचार्ज
श्रीनगर। टिहरी जिले के चंबा कखवाड़ी गाँव निवासी मनीष रमोला का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मनीष ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके पिता एसआई रणवीर चंद्र रमोला श्रीनगर कोतवाली में बाजार चौकी इंचार्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मनीष ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून डीएवी पब्लिक स्कूल तथा डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी। वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 6 अक्टूबर को यूपीएससी द्वारा फाइनल रिजल्ट में मनीष का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के लिए हो गया। उन्होंने अपने बेटे की सफलता का श्रेय उसकी लगन और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दिया। कहा कि मनीष की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। श्रीनगर कोतवाली की कोतवाल विनोद गुसांई सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मनीष की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए एसआई रणवीर चंद्र रमोला को बधाई दी।