उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर एवं बेस चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम सोनिया पंत द्वारा किया गया सम्मानित
श्रीनगर। प्रेस क्लब श्रीनगर, हंस फाउंडेशन एवं युवा जन संघर्ष मंच हिसरियाखाल-पाटाखाल के संयुक्त तत्वावधान में जीआईसी हिसरियाखाल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसमें उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर एवं बेस अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 150 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी सोनिया पंत ने दूरस्थ क्षेत्रों में आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ जांच के लिए समय देने को सराहनीय बताया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन एवं प्रेस क्लब श्रीनगर के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की माता मंगला देवी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम सोनिया पंत द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल सहित बच्चों के टीकाकरण आदि कार्यों में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुरेश कोठियाल, वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. व्यास राठौर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.रचित गर्ग, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मारिषा पंवार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन चौबे, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल दत्त, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. केके गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित कुमार ने दूर-दूर गांव से पहुंचे महिला, पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। संचालन शिक्षक नरेंद्र प्रसाद बंगवाल ने किया इस मौके पर प्रेस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण उनियाल, युवा जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष अजय बगंवाल, शिक्षक महेश गिरि, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल, बीरेंद्र बंगवाल
आदि मौजूद रहे।