एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा शुरू होने जा रहा है निशुल्क कोचिंग का दूसरा बैच
कुल सीटों की संख्या है 100
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) द्वारा संचालित सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC/State PSC) की नि:शुल्क कोचिंग का दूसरा बैच प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक निर्धारित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाती है।
इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.hnbgu.ac.in
से प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक है। जिसके लिए कुल 100 सीटें निर्धारित हैं। प्रवेश पाने वाले छात्रों को रुपए 4000 की मासिक छात्रवृत्ति या स्टाइपेंड भी दी जायेगा। सत्र 1 दिसंबर से प्रारंभ होगा।
अभ्यर्थी प्रवेश के लिए नीचे लिंक से करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक👇
http://hnbgudaceadmission.samarth.edu.in