देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने किया वार्षिकोत्सव का उद्घाटन
श्रीनगर। शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मीम एक्ट ,जूडो मार्शल आर्ट, ‘द्रौपदी की अनूठी दास्तां’, ”झांसी की रानी’ आदि की शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे।
वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि “देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी” ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव एक ऐसा मंच होता है जहां पर छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को सामने लाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां के दौरान भारतीय संस्कृति व देवभूमि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाया। वहीं विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि कला नेगी ने सभी का अभिवादन करते हुए बच्चों से कहा कि विद्यालय ही वो माध्यम है जो बच्चों को उड़ने के लिए पंख व आकाश प्रदान करता है।