एसडीएम सोनिया पंत ने छात्रों के लिए स्वरोजगार को बताया महत्वपूर्ण
श्रीनगर। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सोमवार को कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी सोनिया पंत ने किया। वार्षिकोत्सव के पहले दिन छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की धूम रही। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनका लुत्फ़ उपस्थित अभिभावकों ने लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सोनिया पंत ने छात्रों द्वारा स्वरोजगार की थीम पर लगाए गए विभिन्न स्टाल को देखा। उन्होंने छात्रों के रचनात्मक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में छात्र स्वरोजगार से जुड़कर भी अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसके लिए छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा से जुड़कर अपने कौशल को और बढ़ाना चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल ने उप जिलाधिकारी सोनिया पंत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में सफल हुए नामचीन हस्तियों के बारे में बताया।