लकी ड्रा में पहला प्राइज अलवीना ने जीता
श्रीनगर। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वरोजगार की थीम पर आधारित विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन बंपर लकी ड्रा मुख्य आकर्षण रहा। लकी ड्रा में पहला प्राइज अलवीना ने जीता। दूसरा प्राइस अदिति व तीसरा प्राइस रितिका ने जीता। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम एवं फन गेम्स प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रिद्धिश उनियाल, राकेश डंगवाल, अतुल उनियाल, विपिन पुरोहित, अरुण पटवाल आदि उपस्थित रहे।