3 साल बाद आयोजित हो रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर नगरवासी उत्साह में
श्रीनगर। 25 नवंबर से शुरू होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी अब अंतिम चरण में है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मेले को भव्य रूप से संचालित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी मैदान, राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने यूपी आवास विकास की भूमि को समतल कर दिया गया है। मेले में लगने वाले खेल तमाशे और स्टाल आदि के लिए टेंडर खुलने के बाद प्रदर्शनी मैदान में सामान पहुंचना शुरू हो गया है। दो ऊंट भी यहां पर पहुंच चुके हैं। ऊँठ देखते ही क्षेत्रवासी उत्साह से भर गए। 3 साल बाद आयोजित हो रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासी उत्साह में हैं।