श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में श्रीनगर के सितारे कंपटीशन के लिए गायन में 6 प्रतिभागियों का चयन हो गया है। गायन के लिए क्षेत्र के 40 होनहार प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था। निर्णायक अमित सागर व संजय पाण्डे ने इनमें से 6 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया।
श्रीनगर के सितारे कार्यक्रम की प्रभारी विजयलक्ष्मी रतूड़ी ने बताया कि रानीहाट चौरास निवासी स्वाती, कमलेश्वर निवासी धैर्या बौन्ठियाल, सकुल्ड मोहल्ला निवासी प्रशांत, उफल्डा निवासी सोनिका शाह, डांग निवासी प्रियांशु नौटियाल और घसिया महादेव निवासी ऋत्विक मुयाल का चयन किया गया है। उन्होंने सभी 6 प्रतिभागियों को फाइनल की तैयारी के लिए निर्णायक मंडल से संपर्क करने को कहा।
27 नवम्बर तक जमा करें शॉर्ट वीडियो
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। जिसको नगर निगम कार्यालय में 27 नवंबर तक जमा करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने बताया कि विद्यालय स्तर, कक्षा 9 से 12 एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं। श्रीनगर के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व पर आधारित लगभग 3 मिनट की शॉर्ट वीडियो बनाकर 27 नवंबर तक निगम कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। वीडियो के अंत में अपना नाम, संस्थान का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है।