कमलेश्वर महादेव मंदिर मैदान में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा भजन संध्या का होगा आयोजन
श्रीनगर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। नगर आयुक्त उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यस्तता के चलते मेले के शुभारंभ समारोह में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाले सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में किया जाएगा। इसके बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय से कमलेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। रात्रि को कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दिया अनुष्ठान शुरू होगा। वहीं कमलेश्वर मंदिर मैदान में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
भव्य होगा मेला: नूपुर वर्मा
नगर आयुक्त एसडीएम नूपुर वर्मा ने कहा बेहद कम समय में यह मेला सबके सहयोग से संपन्न किया जा रहा है। काफी चुनौतियों के बावजूद मेला भव्य रूप से संचालित होने जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत मुख्य अतिथि एवं एसएसबी डीआईजी सुभाष चंद्र नेगी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर नगरक्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक परेड व झांकियां निकाली जाएंगी। आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता, नाटक मंचन कठपुतली नृत्य, जल क्रीड़ा आदि भी होंगे। रात्रि 7:00 बजे उत्तराखंड के लोग गायक अमित सागर, कल्पना चौहान व संगीता ढौडियाल द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
27 नवंबर को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट मुख्य अतिथि रहेंगे। उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष मातबर सिंह रावत व एनआईटी श्रीनगर के निदेशक डॉक्टर ललित कुमार अवस्थी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दिन विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ रंगोली प्रतियोगिता, मांगल प्रतियोगिता नाटक मंचन, एवं रात्रि 7:00 को लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गढ़वाली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
28 नवंबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस दिन विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहाड़ी रस्याण व्यंजन प्रतियोगिता, झुमैलो प्रतियोगिता आदि आयोजित होंगे। इस दिन स्टार नाइट (कवि सम्मेलन) आयोजित होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कविराज डॉक्टर कुमार विश्वास की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।
29 नवंबर को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस दिन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांय 4:00 बजे ‘एक शाम गंगा के नाम’ का आयोजन परमार्थ निकेतन के द्वारा शारदानाथ घाट में किया जायेगा। सांय 6:00 बजे लोक गायिका रेखा उनियाल द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 7:30 बजे श्रीनगर के सितारे का कार्यक्रम आयोजित होगा।
30 नवंबर को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीएमएस रावत व व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दिन कुर्सी दौड़ व चक्रव्यूह एनआईटी मैदान में आयोजित होगा। प्रदर्शनी मैदान में महिला जागर प्रतियोगिता होगी। सांय 6:30 बजे अमन मैखुरी द्वारा हास्य कविता और रात्रि 7:00 बजे पम्मी नवल द्वारा जागर प्रस्तुति दी जाएगी।
1 दिसंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज रहेंगे। पूर्वान्ह 11:00 बजे पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, बैकुंठ चतुर्दशी मेला के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, पंकज सती आदि उपस्थित रहे।
जल क्रीड़ा एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन पहली बार
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान प्रत्येक दिन जल क्रीड़ा (राफ्टिंग) एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन हो रहा है। नये तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर नगरवासी बेहद उत्साहित हैं।