राज्यपाल ने राजभवन से वर्चुअल माध्यम से किया मेले का शुभारंभ
सिल्कियारा सुरंग में फंसे मजदूरों के सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने की कामना की
नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहा भव्य मेला आयोजित: डॉ. धन सिंह
श्रीनगर। आवास विकास मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 का शनिवार को आगाज हो गया। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने राजभवन से वर्चुअल माध्यम से मेले का शुभारंभ करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को बैकुंठ चतुर्दशी मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि मैं कमलेश्वर महादेव से सिल्कियारा सुरंग में फंसे मजदूरों के सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने की कामना करता हूं।
किन्हीं कारणों से राज्यपाल श्रीनगर नहीं आ सके। वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिलेगा साथ हीं स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि यह पहला अवसर है जब बैकुंठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी का आयोजन नगर निगम श्रीनगर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कम समय में मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग व नगर निगम श्रीनगर को बधाई दी। कहा कि वर्ष 2019 के बाद कोरोना काल के दौरान बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन संभव नहीं हो पाया। कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगे भी मेले को निरंतर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्थानीय जनमानस के खुशहाली की कामना की।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के नाम पर दर्ज श्रीनगर स्थित आवास विकास की भूमि को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। संचालन राकेश भट्ट एवं राखी धनाई ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान, डीआईजी एस०एस०बी० सुभाष चंद नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत, उप- जिलाधिकारी श्रीनगर नूपूर वर्मा, कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पूरी, नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पूरी, जिलाध्यक्ष बीजेपी सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र धिरवाण, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।
Jai kamleshwer mahadev 🙏🙏🙏🙏
जय हो 🙏🙏