बैकुंठ चतुर्दशी मेला: अलकनंदा में उठाएं बोटिंग का लुत्फ़
बोटिंग होने से पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी: डॉ. धन सिंह
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 में नगर निगम श्रीनगर द्वारा पहली बार अलकनंदा नदी में बोटिंग (जल क्रीड़ा) का आयोजन शुरू कर दिया गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया।
नौकायन में रुचि रखने वाले आगामी 1 दिसंबर तक कालियासौड़ में धारी देवी मंदिर के निकट अलकनंदा झील में बोटिंग का लुत्फ़ ले सकते हैं। शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने नगर वासियों के साथ बोटिंग की। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अलकनंदा नदी की झील में बोटिंग आदि होने से यहां पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेगी। जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।