संतान प्राप्ति की कामना हेतु 168 ने किया खड़ा दिया अनुष्ठान
श्रीनगर। कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी की पुण्य बेला पर संतान प्राप्ति के लिए “कमलेश्वर महादेव मंदिर” “Kamlesher mandir temple” में शनिवार सांय से शुरू हुए “खड़ा दिया (khada diya)” अनुष्ठान का विधिवत समापन रविवार सुबह हुआ। इस दौरान 168 से अधिक दंपतियों ने खड़ा दिया अनुष्ठान किया। संतान प्राप्ति के लिए रात भर खड़े रहकर हाथ में दीपक लिए सभी दंपतियों ने भगवान कमलेश्वर की पूजा अर्चना की।
रविवार तड़के स्नानादि के बाद खड़ा दिया अनुष्ठान का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत कमलेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने महंत आशुतोष पुरी के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। सुख समृद्धि की कामना हेतु दूर-दूर से शनिवार सुबह से ही कमलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया। देर रात तक कमलेश्वर महादेव के दर्शनों हेतु श्रद्धालुओं ने लंबी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस पर्व को बैकुंठ चतुर्दशी पर्व कहा जाता है। इसी पुण्य अवसर पर बैकुंठ चतुर्दशी का मेला नगर निगम की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
महादेव के समक्ष जलाया 365 बातियों का दीप
कमलेश्वर मंदिर में दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने कमलेश्वर महादेव के समक्ष अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए 365 बातियों का दीप जलाया। महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि ऐसे कई श्रद्धालु हैं जो खड़े दिए में शामिल दंपतियों का साथ निभाना अपने लिए सौभाग्य मानते हैं और पूरी रात खड़े दिए में शामिल दंपतियों का सहयोग करते हैं। इस दौरान भक्तगण मंदिर प्रांगण में रात भर भजन कीर्तन का करते हैं।