जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने गीतों से बाँधा समां
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शन प्रदर्शनी 2023 में शनिवार रात्रि को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने गानों से समां बाँधा। पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भारतवाण को सुनने काफी संख्या में लोग कमलेश्वर महादेव मंदिर मैदान में उमड़े। इस दौरान लोक संस्कृति पर आधारित उनके द्वारा गाए गए शानदार जागरों एवं गीतों पर उपस्थित जनसमूह जमकर झूमा। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया।
कमलेश्वर महादेव मंदिर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट भरतवाण ने खोली का गणेश, सरुली मेरु जिया लगीगे, शिवजी कैलाशु रैन्दा, राम गंगा नयोला देवतों सहित कई गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उनके साथ आए कलाकारों नील शाह, श्वेता जोशी आशीष, निकिता नेगी, संगीता, करण सिंह आदि ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन राखी धनाई और अमित गोदयाल ने किया इस मौके पर डॉ. दीपा रावत, जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन, गणेश भट्ट, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद थे।