मनमोहक झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के दुसरे दिन स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र की रहीं। गढ़वाल एवं कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित निकाली गई झांकियां नगरवासियों को खूब पसंद आई। इस मौके पर श्रीनगर, श्रीकोट, कीर्तिनगर क्षेत्र के स्कूलों की टीमों ने नगर के मुख्य मार्गों पर मार्च पास्ट किया। गोला बाजार में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत के नेतृत्व पर स्थानीय गोला पार्क में स्कूली बच्चों की परेड और आकर्षक झांकियां निकाली गई। परेड़ प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 31 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जबकि झांकि में 28 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। झांकियों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाल और कुमांऊ की संस्कृति की झलक दिखी। परम्परागत वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चों ने नंदा राजजात, पांडव नृत्य, मां धारी देवी, मुखौटा नृत्य, वीर भड़ माधु सिंह भंडारी, रमांण, फुलदेई सहित उत्तराखंड की पराम्परिक खेती कोदा, झंगोरा सहित उत्तराखंड की पौराणिक मंदिरों और विलुप्त होती जा रही उत्तराखंड की पौराणिक धरोहरों को आकर्षक झांकियों के माध्यम से दिखाया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद गौड़, उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण सहित आदि मौजूद थे।

झांकी में द मार्षल पब्लिक स्कूल रही विजेता
श्रीनगर। झांकी प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक की कुमाऊं देव दर्शन पर आधारित झांकी पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता का दुसरा पुरस्कार स्वामी ओमकारानंद पब्लिक स्कूल श्रीकोट की हमारी संस्कृति हमारी पहचान को मिला। वहीं गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की चारधाम यात्रा पर बनाई झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

परेड में कान्वेंट, मार्शल और आनंद इंटरनेशनल स्कूल जीते

एनसीसी वर्ग में बिड़ला परिसर ने मारी बाजी
एनसीसी वर्ग की परेड़ प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर ने प्रथम, पॉलिटेक्निक श्रीनगर ने द्वितीय और विद्या मंदिर श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एनएसएस में राबाइंका श्रीनगर ने प्रतियोगिता अपने नाम की। विद्यालय स्तर के सीनियर वर्ग में सेंट थेरासॉस कान्वेंट स्कूल ने प्रथम, शैमफार्ड स्कूल बेलकण्डी ने द्वितीय, मास्टर माइंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर ने द्वितीय और आइरस पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक वर्ग में द मार्शल माइंड स्कूल ने प्रथम, शारादा बाल एकादमी आंचल डेयरी ने द्वितीय और स्काईनेट पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पूर्व सैनिक दिनेश पटवाल, सत्या सिंह तडियाल, इंद्र सिंह पंवार आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

पर्यटन विभाग की पहल पर श्रीनगर में रीवर राफ्टिंग शुरू
श्रीनगर। पर्यटन विभाग की पहल पर श्रीनगर में रीवर राफ्टिंग शुरू हो गयी है। रविवार को पंचपीपल से श्रीनगर में रीवर राफ्टिंग की शुरूवात की गयी। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर राफ्टिंग को रवाना किया। एक राफ्ट दल में खुद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राफ्टिंग से क्षेत्र में साहसिक खलों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस से जहां श्रीनगर क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी वहीं लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस मौके पर एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, कोतवाल प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई, राजेश सजवाण, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जितेन्द्र धिरवाण, लखपत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.