बैकुंठ चतुर्दशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या….
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 की दूसरी संध्या लोक गायक अमित सागर और उभरती कलाकार रेखा जोशी उनियाल के नाम रही। दोनों कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने देर रात तक उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में आयोजित दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गायक अमित सागर ने कै गंवा कि होली स्या बांध, हे धारी कि देवी माँ भगवती तू देणि व्हे जे, कुई न कुई बात लुकिं च, बॉर्डर की ड्यूटी मिन छः महीना मा आण सहित एक से बढ़कर एक हिंदी और गढ़वाली गाने गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं उभरती लोक कलाकार रेखा जोशी उनियाल ने जय मां मठियाणा, जय मां भवानी राजराजेश्वरी आदि गाने गाकर दर्शकों को मंत्रगुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले श्रीनगर निवासी शुभम बंगवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, दीप्ति रावत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, आनंद भंडारी, देवेंद्र भट्ट, पंकज सती, हर्षिता सिंह आदि मौजूद थे। मंच का संचालन डा. राकेश भट्ट और राखी धनाई ने किया।