मांगल प्रतियोगिता में जय मां धारी मांगल टीम ने मारी बाजी
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तीसरे दिन आयोजित मांगल प्रतियोगिता में जय मां धारी देवी मांगल टीम ने प्रथम, माया देवी मांगल टीम ने द्वितीय और जै मां भवानी मांगल टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की विजेताओं को उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
रंगोली में दीप्ति, साकेत एवं टीकाराम व जावेद जीते
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। नगर निगम सभागार में राइंका स्वीत के प्रधानाचार्य जेपी डिमरी की अध्यक्षता और खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत के देख रेख में हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट की दीप्ति और साकेत ने प्रथम, शैमफार्ड स्कूल बेलकंडी की गरिमा और जानवी ने द्वितीय, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की एंजिला बिष्ट और अंजली रौथाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में मार्डल जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर की टीकाराम और जावेद ने प्रथम, आरसी मैमोरियल स्कूल उफल्डा के भरत सिंह और सुरेंद्र सिंह ने द्वितीय और सेंट थेरेसॉस कान्वेंट स्कूल की श्रीशा रावत और दृष्टि मंमगाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 15 और जूनियर वर्ग के 21 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि की डा. एकता बिष्ट, प्रमिला और आलोक नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
कीर्तन प्रतियोगिता में राधाकृष्ण बिलकेदार ने मारी बाजी
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में कीर्तन प्रतियोगिता में कीर्तन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तीमय कर दिया। कीर्तन प्रतियोगिता में राधाकृष्ण कीर्तन मंडली बिलकेदार ने प्रथम, सिद्धि विनायक कीर्तन मंडली आम्रकुंज ने द्वितीय और हरिकृष्ण मंडली भक्तियाना ने तृतीय स्थान प्र्राप्त किया। प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के डा. संजय पाण्डेय, लता पाण्डेय और विकास फोंदणी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रभारी गिरीश पैन्यूली, सह प्रभारी विजयलक्ष्मी रतूड़ी आदि मौजूद थे।