देश कु अभिमान च चंद्र सिंह गढ़वाली… नरेंद्र सिंह नेगी का नया गाना हुआ लॉन्च
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने लोकप्रिय गानों एवं सुमधुर आवाज से यादगार बना दिया। पांडाल पर उपस्थित दर्शक देर रात तक नेगी के गानों पर खूब नाचे। इस अवसर पर उन्होंने अपने नए गाने ‘देश कु अभियान च चंद्र सिंह गढ़वाली, उत्तराखंडे शान च चंद्र सिंह गढ़वाली’ का लांच किया। इस शानदार गाने को सुनकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए।
आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तीसरी संध्या गढ़वाली स्टार नाइट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष मातबर रावत एवं कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक से बढ़कर एक गाने गए। उन्होंने हिमवंत देश होला त्रिजुगी नारैण, मेरको पहाड़ी मत बोलो मैं देहरादून वाला हूं, त्वे जन कुई बाँध नी, मैं जन कुई बैख सहित कई गाने गाकर उपस्थित श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। नौजवान उनके गानों पर देर रात्रि तक पंडाल में थिरकते रहे। उनके साथ शैलेंद्र पटवाल, कविलाश ने भी गाने गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीठसैण में चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति स्थापना के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उनसे चंद्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर आधारित एक गाना गाने का आग्रह किया था। इसके बाद यह गाना तैयार किया गया। संचालन राकेश भट्ट राखी धनाई, गणेश कुगसाल गणी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एनआईटी श्रीनगर के निदेशक डॉ. ललित मोहन अवस्थी, नगर आयुक्त उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।