बैकुंठ चतुर्दशी मेले की स्टार नाइट रही शानदार
दिनेश बावरा, कविता तिवारी एवं आगरा के रमेश मुस्कान ने बाँधा समां
“kumar vishwash, Dinesh bawra, kavita tiwari, Ramesh mushkan”
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 की चौथी रात्रिकालीन संध्या स्टार नाइट कवि सम्मेलन कविराज डॉ.कुमार विश्वास, मुंबई से आये दिनेश बावरा, लखनऊ की कविता तिवारी एवं आगरा के रमेश मुस्कान के नाम रही। जिन्होंने अपने हास्य व्यंग्य एवं कविताओं के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर कवि व लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है, कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
जिंदगी से लड़ा हूं तुम्हारे बिना हाशिये पर पड़ा हूं तुम्हारे बिना सहित कई लाजवाब कविताएं सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
कवियत्री कविता तिवारी ने किसी को सह दिया उसने किसी को मात दे दी है विधाता ने सभी को कुछ ना कुछ तो बात दे दी है से अपनी कविता की शुरुआत की। उन्होंने यदि मुक्ति मार्ग चुनना चाहो मेरे संग जय श्री राम कहो सहित कहानी कविताएं सुनाकर वाहवाही लूटी।
कवि रमेश मुस्कान ने मोहब्बत सिर्फ खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है, ओ कंप्यूटर युग की छोरी मन की काली तन की गोरी, करना मुझको माफ मैं तुमको प्यार नहीं दे पाऊंगा आदि से उपस्थित दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस अवसर पर सिविल जज रजनीश मोहन, जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान, नगर आयुक्त उप जिला अधिकारी नूपुर वर्मा सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी आदि मौजूद थे। संचालन डॉक्टर राकेश भट्ट एवं राखी धनाई ने किया।
सिलक्यारा टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकालने पर खुशी जताई
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि व लेखक डॉक्टर कुमार विश्वास ने 17 दिन बाद टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने पर खुशी व्यक्त की। कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्व मां धारी के मंदिर जाकर देवी मां से मजदूरों के कुशलक्षेम की कामना की थी। मजदूरों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया है। अब जाकर दिल को सुकून मिला है। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने अपने पूरे संसाधनों को इस रेस्क्यू को सफल बनाने में झोंक दिया। जिस कारण इतना बड़ा रेस्क्यू सफल हो पाया।