नृत्य एवं गायन से युवाओं ने बांधा समां
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में सौरभ और प्रियांशु श्रीनगर के सितारे चुने गए। आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में आयोजित श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता में युवाओं ने श्रीनगर के सितारे नृत्य और गायन की प्रतियोगिता में अपने हुनर का जलवा बिखेरा।
छात्रों ने गायन और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नृत्य प्रतियोगिता में सौरभ प्रभाकर और गायन में प्रियांशु नौटियाल ने श्रीनगर के सितारे का खिताब अपने नाम किया। जबकि गायन प्रतियोगिता में प्रशांत और नृत्य में नाईशा घिल्डियाल उपविजेता रहें। तीन राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में भारती रावत और धर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डा. संजय पाण्डेय, लता पाण्डेय, उपासना भट्ट आदि ने निर्णायक की भूमिका में रहे। पूर्व सभासद विजयलक्ष्मी रतूड़ी प्रतियोगिता की प्रभारी थी। इस मौके पर नगर आयुक्त उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।
आशु, क्रिश और आकृति कंडारी ने जीती प्रतियोगिता
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में आशु, क्रिश और आकृति कंडारी के नाम रही। भक्तियाना स्थित आवास विकास में लगे बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के आयोजित ओपन वर्ग की पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आशु ने प्रथम, साहिल हसन ने द्वितीय और शौर्य असवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में आकृति कंडारी ने प्रथम, ऋषिका ने द्वितीय और स्नेहा असवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान किरीश ने प्रथम, अवधेश कंडारी ने द्वितीय और आयुष भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दिनकर पांडे, अर्जुन गुलाटी, देवांश नौटियाल, सुभाषिष सेमवाल एवं शुभम धनाई ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा, पावरलिफ्टिंग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के प्रभारी उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, सह प्रभारी संजय राणा, दिनेश असवाल, महिला मोर्चा से उषा कंडारी, मंडल अध्यक्ष श्रीनगर मीना असवाल, जिला महामंत्री ऊषा चौधरी, रेखा रावत, मोनिका कंडारी आदि मौजूद थे।