19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता का श्रीनगर में शुभारंभ

“19th Regional Inter-District Police Firing Competition”

श्रीनगर। 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी रॉयफल,रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का शनिवार को श्रीनगर स्थित एसएसबी की केदार फायरिंग रेंज में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने टारगेट पर निशाना साधकर किया। तीन दिन तक चलने वाली इस शूटिंग प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 8, पीएसी वाहिनी की 5, एसटीएफ की 1, जीआरपी की 1, एसडीआरएफ की 1, कुल 16 टीमों के लगभग 180 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा कि हर पुलिसकर्मी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह कुशलता से शस्त्र को हैंडल करे। वेपन्स पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये, तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है। शूटिंग प्रतियोगिता में मनोरंजन के बजाय मन से प्रतिभाग करें। इस प्रतियोगिता से पुलिस के अच्छे शूटर आगे निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी आयोजन सचिव श्वेता चौबे ने कहा कि शूटिंग पुलिस ट्रेनिंग का एक अभिन्न अंग है। फायरिंग शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों की वेपंस हैंडलिंग की स्किल बढ़ाती हैं। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियाँ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों से प्रतियोगिता के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्य व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद प्रतियोगिता हेतु समय निकालने के लिए पुलिस महानिरीक्षक का आभार जताया। इस अवसर पर जनपद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद पुलिस की अपनी फायरिंग रेंज के लिए खाण्यूसैण में 50 नाली भूमि चयनित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा अपनी स्वयं की फायरिंग रेंज हेतु 50 नाली भूमि ग्राम गवाणी, निकट खाण्यूसैण में चयन की जा चुकी है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय से पत्राचार कर शीघ्र ही फायरिंग रेंज के निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.