कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के भव्य और सफल संचालन के लिए बार काउंसिल ने कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान, नगर आयुक्त जिलाधिकारी नूपुर वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का आभार व्यक्त किया।
बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन भंडारी और बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि श्रीनगर में 3 साल से ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी का मेला नहीं हुआ था। क्षेत्रवासियों की बड़ी चाह थी कि इस वर्ष मेले का आयोजन हो। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के प्रयासों और प्रशासन की मेहनत से बैकुंठ चतुर्दशी का मेला भव्य और सफलतापूर्वक संचालित हो पाया। कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से निश्चित तौर पर यूपी आवास विकास की भूमि नगर निगम में सम्मिलित होकर बहुउद्देशीय कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट सहित अन्य अधिवक्ताओं ने मेले के सफल संचालन पर खुशी व्यक्त करते हुए आभार जताया।