स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
चार करोड़ इक्कीस लाख की लागत से हो रहा निर्माण
अस्पताल में बनेगा आधुनिक ब्लड बैंक

श्रीनगर। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए आवास की समस्या हल होने जा रही है। अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए अगले साल तक 11आवासीय भवनों का निर्माण हो जाएगा। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने 421.28 लाख की लागत से बनने वाले आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां ट्रांजिट हॉस्टल के साथ ही अस्पताल कर्मियों के लिए पार्क, जिम और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

उप जिला अस्पताल में पूर्व में चिकित्सकों के लिए आवास बने थे। लेकिन समय के साथ कुछ भवन पुराने हो गए। इसके अलावा अस्पताल के नए भवन निर्माण हेतु कुछ भवन तोड़ दिए गए। जिसके चलते आवास कम हो गए थे। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां नए आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति दी।

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने आवासीय परिसर भूमि पूजन और शिलान्यास अवसर पर कहा कि अब डॉक्टरों के लिए परिसर में ही आवास मिल जाएंगे। यहां एक टाइप 5(मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आवास), दो टाइप 3(चिकित्सक आवास) और आठ टाइप 2 (कर्मचारी आवास) भवन बनाए जा रहे हैं। एक माह बाद ट्रांजिट हॉस्टल का भी निर्माण होगा। यहाँ की चारदीवारी का जीर्णोधार किया जाएगा। यहां पर एक आधुनिक ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा हर प्रकार की सुविधा अस्पताल में दी जाएगी।

कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज राय, सर्जन डा.लोकेश सलूजा, रेडियोलॉजिस्ट डा.रचित गर्ग, डॉ. सचिन चौबे, डा.दिगपाल, डॉ.अजय गोयल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत और दिनेश रूडोला आदि मौजूद रहे।

शहर हित में बने पार्किंग: प्रजम
प्रगतिशील जन मंच ने पार्किंग बनाने की मांग सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को मंच से जुड़े लोगों ने उक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले रही है। नगरवासी लंबे समय से पार्किंग की मांग कर रहे हैं।
उप जिला चिकित्सालय की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी है। यहां पर बन रहे आवासीय भवनों के भूतल पर पार्किंग का निर्माण किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जगदंबा सेमवाल, प्रभात पांडे, प्रवीन पांडे आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.