बैंकों के 2,33,920 रुपये की धनराशि की हुई वसूली
श्रीनगर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जनपद पौड़ी के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें सिविल न्यायालय श्रीनगर द्वारा कुल 170 वादों का निस्तारण किया गया।
शनिवार को जनपद पौड़ी के वाह्य न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र.श्रे.) रजनीश मोहन द्वारा की गई। जिसमें वाह्य न्यायालय श्रीनगर द्वारा कुल 170 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक एमवी एक्ट के 117 वाद सहित, प्रीलिटिगेशन के 13 वाद, 1 दीवानी वाद 1 पारिवारिक वाद, 9 एनआई एक्ट, 29 पुलिस एक्ट के वाद निस्तारित हुए। इस दौरान विभिन्न बैंकों की 2,33,920 रुपये की धनराशि भी वसूली गई।
पीठ के सदस्य अधिवक्ता बलवीर सिंह रौतेला ने वाद निस्तारण कार्यवाही संपन्न करवाई। इस दौरान बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, विवेक जोशी, बलवीर सिंह रौतेला, देवी प्रसाद खरे, प्रदीप मैठाणी, सुमन रावत, सुरेंद्र सिंह रौथाण, आरपी थपलियाल, नितेश कुमार भारती अधिवक्ताओं सहित न्यायालय के रीडर ज्योतिष घिल्डियाल, आशुलिपिक हिरदेश, कनिष्ठ लिपिक नीति, बृजमोहन सिंह, सोहन सिंह, आनंद प्रसाद भारती आदि मौजूद रहे। स्वच्छ भारत अभियान के श्रीनगर ब्रांड एंबेसडर डॉ बीपी नैथानी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार में विशेष सहयोग प्रदान किया।